Tuesday, January 30, 2018

छत्‍तीसगढ़ी मुहावरों और कहावतों का सांस्‍कृतिक अनुशीलन

छसीसगढी़ मुहावरों और कहावतों का सांस्कृतिक अनुशीलन
रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर के अन्तर्गत पीएच. डी. की उपाधि के लिए प्रस्तुत

शोध-प्रबन्ध

शोध छात्र
चन्द्रबली मिश्रा
शासकीय उच्चतर माध्‍यमिक विद्यालय, दुर्ग

निर्देशक
डॉ. राजेन्द्र मिश्र
अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय, रायपुर, म.प्र.

कला निकाय (हिन्‍दी विभाग)
रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर, म.प्र.

अध्‍याय को क्लिक करें
अध्‍याय-एक
विश्व भाषा परिवार और छत्‍तीसगढ़ी, पूर्वी हिन्‍दी, छत्‍तीसगढ़ी तथा पूर्वी हिन्‍दी की अन्य बोलियां, छत्‍तीसगढ़ी भाषा का स्‍वरूप, अवधी, बघेली तथा छत्‍तीसगढ़ी का संक्षिप्‍त तुलनात्‍मक अध्‍ययन, छत्‍तीसगढ़ी ध्‍वनियां, छत्‍तीसगढ़ी मात्रायें, छत्‍तीसगढ़ी तथा आर्य भाषाओं की ध्‍वनियों में अंतर, छत्‍तीसगढ़ी के समद्वा समानार्थी शब्‍दसमूह तथा आर्य भाषायें, अनार्य भाषायें तथा छत्‍तीसगढ़ी के समरूप समानार्थी शब्‍दसमूह, विदेशी भाषायें तथा छत्‍तीसगढ़ी, छत्‍तीसगढ़ी के देशज शब्‍दसमूह, छत्‍तीसगढ़ी के सार्थक निरर्थक शब्‍दसमृह, छत्‍तीसगढ़ी के विभिन्‍न रूप और उसकी भौगोलिक सीमायें, छत्‍तीसगढ़ी का भाषिक मानचित्र एवं भाषिक सीमा, छत्‍तीसगढ़ी के विभिन्‍न स्‍वरूप - उत्‍तरी छत्‍तीसगढ़ी, मध्‍य छत्‍तीसगढ़ी, दक्षिणी छत्‍तीसगढ़ी

1 comment:

  1. Sir plz books download k liye available kare.. market me bhi acche collection hai nahi.. aur samay samay par hamare Chattisgarh k kitabo ka mela bade roop me aayojit kare jisse yaha ki kala sanskrti se awareness badhe

    ReplyDelete

हमारा यह प्रयास यदि सार्थक है तो हमें टिप्‍पणियों के द्वारा अवश्‍य अवगत करावें, किसी भी प्रकार के सुधार संबंधी सुझाव व आलोचनाओं का हम स्‍वागत करते हैं .....

Categories

कविता संग्रह (32) अशोक सिंघई (31) समुद्र चॉंद और मैं (30) कहानी संग्रह (13) आदिम लोक जीवन (8) लोक कला व थियेटर (8) Habib Tanvir (7) उपन्‍यास (6) छत्‍तीसगढ़ (6) गजानन माधव मुक्तिबोध (5) नेमीचंद्र जैन (5) पदुमलाल पुन्‍नालाल बख्‍शी (5) रमेश चंद्र महरोत्रा (5) रमेश चंद्र मेहरोत्रा (5) व्‍यंग्‍य (5) RAI BAHADUR HlRA LAL (4) RUSSELL (4) TRIBES AND CASTES (4) वेरियर एल्विन (4) सरला शर्मा (4) गिरीश पंकज (3) जया जादवानी (3) विनोद कुमार शुक्‍ल (3) अजीत जोगी (2) अवधि (2) अवधी (2) गुलशेर अहमद 'शानी' (2) छंद शास्‍त्र (2) जगन्‍नाथ प्रसाद भानु (2) जमुना प्रसाद कसार (2) जय प्रकाश मानस (2) डॉ. परदेशीराम वर्मा (2) डॉ.परदेशीराम वर्मा (2) परितोष चक्रवर्ती (2) माधवराव सप्रे (2) मेहरून्निशा परवेज़ (2) लोकोक्ति (2) संस्‍मरण (2) Pt.Ramgopal Tiwari (1) Sahakarita Purush (1) W. V. Grigson (1) अनिल किशोर सिन्‍हा (1) अपर्णा आनंद (1) आशारानी व्‍होरा (1) इतिहास (1) कुबेर (1) कैलाश बनवासी (1) चंद्रकांत देवताले (1) चन्द्रबली मिश्रा (1) चम्पेश्वर गोस्वामी (1) छेदीलाल बैरिस्टर (1) डॉ. भगवतीशरण मिश्र (1) डॉ.हिमाशु द्विेदी (1) तीजन बाई (1) दलित विमर्श (1) देवीप्रसाद वर्मा (1) नन्दिता शर्मा (1) नन्‍दकिशोर तिवारी (1) नलिनी श्रीवास्‍तव (1) नारी (1) पं. लखनलाल मिश्र (1) पंडवानी (1) मदन मोहन उपाध्‍याय (1) महावीर अग्रवाल (1) महाश्‍वेता देवी (1) रमेश गजानन मुक्तिबोध (1) रमेश नैयर (1) राकेश कुमार तिवारी (1) राजनारायण मिश्र (1) राम पटवा (1) ललित सुरजन (1) विनोद वर्मा (1) विश्‍व (1) विष्णु प्रभाकर (1) शकुन्‍तला वर्मा (1) श्रीमती अनसूया अग्रवाल (1) श्‍याम सुन्‍दर दुबे (1) संजीव खुदशाह (1) संतोष कुमार शुक्‍ल (1) सतीश जायसवाल (1) सुरेश ऋतुपर्ण (1) हर्ष मन्‍दर (1)

मोर संग चलव रे ....

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व साहित्य को बूझने के लिए निरंतर प्रयासरत. ..

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व साहित्य को बूझने के लिए निरंतर प्रयासरत. ..
संजीव तिवारी